फरीदाबाद, अगस्त 29 -- पलवल, संवाददाता। डरा धमका कर 17 वर्षीय नाबालिग स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी पर गर्भपात की गोली खिलाने व विरोध करने पर परिवार को जान से मारने का भी आरोप है। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा है कि दोनों पति-पत्नी मजदूरी करके परिवार का लालन-पालन करते हैं। उसकी एक 17 वर्ष की बेटी है और एक 15 वर्ष का बेटा है। आरोप है कि राहुल नामक स्कूल जाते समय उसकी बेटी को परेशान करता था। युवक ने उसकी बेटी को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी को कई बार गर्भपात की गोली भी खिलाई। गांव की पंचायत...