फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का हवन यज्ञ, शंखनाद व दीप प्रज्ज्वलन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता मनुष्य का मार्गदर्शन कर कठिन राहों को भी सरल बना देती है। कार्यक्रम में गीता मनीषियों, स्थानीय कलाकारों व विद्यार्थियों ने गीता उपदेश पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विभागीय प्रदर्शनी, ढोल-नगाड़ा व बीन पार्टी आकर्षण का केंद्र रहे। सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में बाल विवाह रोकथाम का संकल्प भी लिया। स्टेडियम में बनाया गया गीता-आधारित सेल्फी प्वाइंट लोगों की भीड़ का केंद्र रहा। महोत्सव के तहत रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शहर में भव्य गीता नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें ...