फरीदाबाद, अक्टूबर 9 -- फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता सीआईए पलवल की टीम ने धौलागढ़ में लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से 22 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपियों में एक नाबालिग है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि छह अक्तूबर रात के समय करीब डेढ़ बजे चार लुटेरों ने बंदूक के बल पर नगदी और आभूषण लूट की वारदात का अंजाम दिया था। आरोपी पीड़ित परिवार की बाइक और स्कूटी लूटकर भी फरार हो गए थे। इस लूट की वारदात में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख ओमप्रकाश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया टीम ने चंद घंटों में ही साइबर तकनीक के आधार पर इस लूटपाट का पर्दाफाश करते हुए सभी चारों आरोपियों को गांव धौलागढ़ से धर दबोचा। आरोपियों की ...