फरीदाबाद, अगस्त 21 -- पलवल, संवाददाता। जिले में 24 घंटे के दरम्यान अलग-अलग जगहों पर गोली मारकर व पीट-पीटकर अग्निवीर समेत तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान मांदकौल निवासी अग्नीवीर बलदेव, गांव दोस्तपुर निवासी मोनू और शमशाबाद देवेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इनकी हत्या रंजीशन की गई है। संबंधित थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहला मामला बुधवार रात का है। पीड़ित अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह गांव दोस्तपुर में परिवार के साथ रहते हैं। मोनू उनका भतीजा था और खेतीबाड़ी करता था। बुधवार रात वह भतीजे मोनू के साथ अपने बड़े भाई धर्मवीर के घर के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे। इस दौरान धीरज नामक एक युवक दीवार फांदकर भाई धर्मवीर के घर में घुस गया। यह देखकर दोनों चाचा-भतीजे दौड़कर...