मथुरा, जनवरी 4 -- शेरगढ़। खेलन वन क्रिकेट क्लब द्वारा ग्रामीण मिनी स्टेडियम में स्व. श्याम सुंदर गर्ग की स्मृति में आयोजित क्रिकेट मैच में रविवार को रोमांचक मैच हुआ। इसमें गुलाब क्रिकेट क्लब पलवल ने बीवी क्रिकेट क्लब फरीदाबाद को तीन विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मैच में रामेश्वर ने टॉस कराया। फरीदाबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। टीम ने तय 20 ओवर में 100 रन बनाए। जवाब में पलवल ने लक्ष्य हासिल कर तीन विकेट से मैच जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच तन्मय बलोदा को दिया गया। उन्होंने 45 गेंद में 39 रन बनाए। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार भी उन्हीं को दिया। उन्होंने तीन विकेट लेकर चार ओवर में 24 रन दिए। पुरस्कार वितरण समारोह थानाध्यक्ष शेरगढ़ प्रदीप कुमार यादव, थानाध्यक्ष नौहझील सोनू बैंसला एवं डीएसपी फरीदाबाद सुरेश भढ़ाना, प्रधान प्रतिनिधि नी...