पौड़ी, नवम्बर 8 -- देवाल विकासखंड के पलवरा गांव के पास भालू ने गाय पर हमला कर मार गिराया है। ग्राणीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी हैं। ग्राीमणों ने वन विभाग से मुआवजे की माग की हैं। ग्राम प्रधान कुवर राम ने कहा कि गत साय पलवरा गांव निवासी विमला देवी पत्नी मेहरवान राम अपनी गाय व अन्य जानवरों को चुगान से वापस घर आ रहे थे। तभी जमदयों नामक स्थान पर झाड़ी में छुपे भालू ने गाय पर हमला कर दिया और मौके पर ही गाय की मौत हो गई है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने कहा कि वन विभाग की टीम मौके पर जा कर जांचच के लिए गई है। पशुपालक को मुआवजे के लिए कार्रवाई की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...