नोएडा, जून 9 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज के जरिये पलभर में दोपहिया और कार चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की गई कार, तीन बाइक, दो स्कूटी और लॉक खोलने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस की टीम कई स्थानों पर दबिश दे रही है। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस की टीम वाहन चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी। इसी कड़ी में रविवार रात सेक्टर-11 के पास से चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर के देहात थाना क्षेत्र के सहकारी नगर निवासी अनिल ऊर्फ अनीश पवार और उत्तराखंड के रानीपुर निवासी राजू सिंह उर्फ योगेश के रूप में हुई। बदमाशों की निशानदेही पर दोपहिया और चार पहिया व...