वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला में प्रयागराज आए श्रद्धालु संगम स्नान के बाद वाराणसी पहुंच रहे हैं। पलट प्रवाह के कारण शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक शहर जाम की चपेट में रहा। गोदौलिया, मैदागिन, नई सड़क, बेनिया, रामापुरा, लक्सा, रथयात्रा, सिगरा, कमच्छा से लेकर अन्य मार्ग पूरी तरह जाम की चपेट में रहे। गोदोलिया से लेकर मैदागिन मार्ग केवल पैदल श्रद्धालुओं से पटा रहा। गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर भी यही स्थिति रही। गोदौलिया, मैदागिन की ओर जाने वाले मार्गों पर सुबह से ही वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। कबीरचौरा से मैदागिन चौराहा होते हुए कालभैरव मंदिर के मुख्य मार्ग स्थित गेट तक, इसके आगे विश्वेश्वरगंज तक वाहनों की कतार लगी रही। उधर रथयात्रा से गुरुबाग, लक्सा होते हुए गिरजाघर चौराहे तक जाम की स्थिति रही। सोनारपुरा ...