गंगापार, मई 1 -- उतरांव थाना क्षेत्र के मर्दापुर नेशनल हाईवे पर स्टेरिंग फेल होने से एक पार्सल से भरा ट्रक बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए दूसरी तरफ पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं। गुड़गांव से कोलकाता के लिए पार्सल से भरा ट्रक जा रहा था। जैसे ही वह उतराव थाना क्षेत्र के मर्दापुर नेशनल हाईवे पर पहुंचा की अचानक ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गई। स्टेरिंग फेल होने से ट्रक बेकाबू होकर बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए दूसरी पटरी में जा पलटा। दूसरी साइड ट्रक पलटने से आवागमन बाधित रहा जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी रही। ट्रक चालक शाहरुख पुत्र ममरेज निवासी पलवल फरीदाबाद घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने घायल चालक को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पीड़ित बताया कि ट्रक पलटने के बाद डीजल का टैंक फट गया था।सैकड़ो लीटर डीजल ग्रामीण उठा ले गए। पीड़ि...