अल्मोड़ा, मई 5 -- स्थानीय लोगों ने पलटन बाजार स्थित एक मकान में लगी आग को बुझाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे सूचना मिली कि मकान में आग लग गई है। तीन वाहनों के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पा लिया। फायर यूनिट की तत्परता की लोगों ने सराहना की। यहां ओम प्रकाश, मुकेश सिंह, विपिन बडोला, उमेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, स्वाती, प्रियंका, आकांक्षा, कल्पना, भावना, नीरू आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...