हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी। राजकीय महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ओर से रोचक आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पलक बब्बर ने प्रभावशाली प्रस्तुति से प्रथम स्थान हासिल किया। तनुजा द्वितीय, हिमानी गुप्ता तृतीय और हर्षिता चतुर्थ स्थान पर रहीं। डॉ. शरद मिश्रा और डॉ. रितु सिंह निर्णायक रहे, जबकि विभाग प्रभारी डॉ. रश्मि पंत ने संचालन किया। डॉ. पन्त ने छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...