ललितपुर, नवम्बर 3 -- कस्बा स्थित सराफा कारोबारी के प्रतिष्ठान से एक महिला ने चांदी की पायल पलक झपकते पार कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी और पीड़ित व्यापारी ने थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए मांग उठाई। मड़ावरा कस्बा में रहने वाले जिनेंद्र कुमार जैन बाजार में सोने चांदी के आभूषणों का शोरूम संचालित करते हैं। सोमवार को उनकी दुकान पर कुछ लोग आभूषणों की खरीददारी में व्यस्त थे। तभी एक ग्रामीण महिला आई और चांदी की पायलें देखने लगी। इस बीच सराफा कारोबारी का ध्यान दूसरे ग्राहक की ओर चला गया। तभी शातिर अंदाज में महिला ने चांदी की एक जोड़ पायल जमीन पर गिरा दी और शोरूम से जाते समय वह पायल उठाकर चली गयी। बाद में वजह कम होने पर कारोबारी इस घटना का अहसास हुआ। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर महिला पायल को गिराते और बाद में ...