रांची, दिसम्बर 23 -- रांची। कोकर की रहने वाली रीता देवी का पर्स समेत 41 हजार रुपए चुराकर चोर फरार हो गए। रीता देवी ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रीता देवी ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर को वह न्यूक्लियस मॉल में खरीदारी करने के लिए गइ्र थी। इस दौरान उनका पर्स किसी ने चुरा लिया। पर्स में 41 हजार रुपए के अलावा समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। इसके बाद वह ताना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...