दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। गाड़ी संख्या 75229 दरभंगा-रक्सौल डीएमयू पैसेंजर के शुक्रवार को दरभंगा जंक्शन पर खड़ी होने के बाद यात्रियों के चढ़ने के दौरान एक महिला एक अन्य महिला यात्री के लेडीज पर्स में से मनी पर्स निकालकर भागने लगी। उस पर नजर पड़ते ही आरपीएफ की टीम उसके पीछे लग गई। भागने के दौरान उसे घेरकर प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने के दौरान पीड़ित महिला भी मौके पर पहुंची। उसके बाद महिला आरक्षी की मदद से आरोपित महिला के पिट्ठू बैग को चेक किया तो उसमें से मनी पर्स निकाला जो पीड़िता का था। उसमें नौ हजार 530 रुपये थे। बाद में कड़ाई से पूछने पर आरोपित महिला ने अपना नाम आरती देवी (30) बताया। कहा कि वह पूर्णिया जिले के कस्बा थाने के फुलवरिया वार्ड 10 निवासी राहुल माली की पत्नी है। उसने अपना जुर्म कबूल कर ...