लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। पूजा में शामिल होने जा रही एक बुजुर्ग महिला का पर्स लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना गया पर्स आदि बरामद कर लिया है। कैंट थाना क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी चंद्रकेत नारायण सिंह के मुताबिक 31 अगस्त को उनकी मां सुमंति देवी पूजा में शामिल होने निलमथा बाजार से गुजर रही थीं, तभी दो बदमाश उनका पर्स लेकर भाग निकले। पर्स में मोबाइल, कुछ रुपये व कागज आदि रखे थे। लूट के बाद भाग रहे बदमाशों को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस बुलाई गई। पकड़े गए लोगों की पहचान भगवंतनगर निवासी विजय व शारदानगर निवासी विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...