बिजनौर, जुलाई 31 -- मोबाइल एवं पर्स छीन कर भाग रहे चोर को पब्लिक ने पड़कर उसकी जमकर पिटाई की। बाद में चोर को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार को शहर कोतवाली के मोहल्ला बडवान निवासी अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे। बाबा लंगोटिया मंदिर वाली गली में बाइक पर पीछे बैठी महिला के हाथ से पर्स एवं मोबाइल छीनकर एक युवक भागने लगा। रामलीला चौराहे पर शोर मचाने पर चोर के पीछे भाग रहे पति द्वारा शोर मचाने पर पब्लिक ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। भीड़ को देखकर वहां पर पुलिस पहुंच गई और उसे चोर को पब्लिक ने पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...