प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस में सफर कर रही रीवा की डॉक्टर रेखा सिंघल का पर्स चोरी कर साइबर शातिरों ने उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये ऑनलाइन निकाल लिए। डॉक्टर रेखा की शिकायत पर प्रयागराज जीआरपी ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर के मुताबिक चोर उनका ट्रॉली बैग भी ले गया। वहीं पर्स में सवा लाख रुपये के दो मोबाइल फोन, कैश, गहने और ट्रॉली बैग में कीमती कपड़े थे। डॉक्टर की मानें तो करीब सवा छह लाख का सामान चोरी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...