पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बरहा निवासी एडवोकेट हरेंद्र कुमार ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई।जिसमें कहा गया कि 22 अगस्त को शाम पौने सात बजे वह रेलवे स्टेशन के समीप सब्जी खरीदने के लिए गया था। इस दौरान साइकिल में उसका थैला टंगा था। जिसमें पर्स और मोबाइल था। वहां किसी समय अज्ञात चोर ने सब्जी खरीदते वक्त उसका थैला चुरा लिया। उसने आसपास काफी तलाश भी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...