दरभंगा, सितम्बर 14 -- लहेरियासराय। नगर निगम स्थित सभागार में दरभंगा नगर निगम की सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक शनिवार को हुई। महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी पर्व को लेकर शहर में साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, खराब लाइट की मरम्मत व तालाबों की सफाई पर चर्चा की गई। मेयर ने कहा कि शहर में सफाई की बेहतर व्यवस्था कराई जाएगी। वार्ड 45 के पार्षद देव कृष्ण झा ने गहरे तालाब जहां पक्का घाट का निर्माण नहीं हो पाया उन तालाबों में सीटिंग की व्यवस्था करवाने की मांग की। वार्ड 12 के पार्षद मुकेश महासेठ ने नगर आयुक्त और स्थाई समिति सदस्यों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तालाबों की सैरात करे मत्स्य विभाग व सफाई कराए नगर निगम, यह सही नहीं है। बीते तीन वर्षों में मत्स्य विभाग ने हराही, दिग्घी और ...