नोएडा, अक्टूबर 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की आरडब्ल्यूए और एओए ने सोमवार को दीवाली का पर्व सादगी और सौहार्द के साथ मनाया। लोगों ने घर और आसपास खूब दीये जलाए। नियमित स्वच्छता बनाए रखने और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। वहीं, दो दिन की अमावस्या होने की वजह से कुछ लोगों ने मंगलवार को भी दीवाली मनाई। सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि सोमवार को गरीब परिवार और उनके बच्चें के साथ मिठाई बांटकर और उपहार देकर पर्व मनाया। इसमें सेक्टर में काम करने वाली घरेलू सहायिका और सहायक, धोबी, माली और सुरक्षा कर्मियों के साथ पर्व मनाया गया। इसके अलावा फोनरवा के महासचिव और सेक्टर-34 फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष केके जैन और महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर ने भी गंभीर परेशानी पैदा क...