मधुबनी, जुलाई 1 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। डीएम आनन्द शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाने को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा की जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम एवं श्रावण सोमवारी मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूचनातंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी। किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तेज-तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी क्षेत्रों के सभी वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों से उनके क्षेत्र विशेष की गतिविधियों की...