गाजीपुर, मार्च 13 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। होली का पर्व मनाने के लिए आने-जाने वाले परदेसियों से दिलदारनगर स्टेशन अप डाउन ट्रेनों में भीड़ हो रही है। सबसे अधिक भीड़ हावड़ा, दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात, गाजियाबाद, आनंद बिहार और मद्रास से आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में देखने को मिल रहा है। ट्रेनों में इस कदर भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं है। शौचालयों में बैठकर लोग सफर कर रहे हैं। यात्रियों को ट्रेनों में आरक्षण टिकट न मिलने के कारण परिवार के साथ जनरल डिब्बों मे सफर करना पड़ रहा है। जिससे उन्हें काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। किसी होली स्पेशल ट्रेनों का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग मायूस है। होली का पर्व सभी लोग अपने पूरे परिवार के साथ मनाना चाहते है, लेकीन आरक्षण टिकट न मिलने के कारण जनरल डिब्बों...