लखीसराय, अप्रैल 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष के सभागार में शुक्रवार को चौत्र नवरात्र व रामनवमी को लेकर डीएम मिथिलेश मश्रि व एसपी अजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से एक बैठक सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ किया। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नर्दिेश दिया कि शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व संपन्न हो। ड्यूटी के दौरान अपने स्थान पर मौजूद रहें। रामनवमी पर जुलूश के लिए लाइसेंस को अनिवार्य बताया। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सौ से अधिक डीजे संचालकों से बाण्ड डाउन कराया है। दंडाधिकारी आस पास के लोगों से समन्वय बनाकर नंबर का अदान-प्रदान करें। सभी रूट के साथ कार्यकर्ता का चार्ट बनाकर पुलिस को सौंपे। थानाध्यक्ष जुलूश के रूट का सत्यापन करेंगे।प्रतिनियुक्त मज्ट्रिरेट के दिशा-नर्दिे...