लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- गोला गोकर्णनाथ। होली और रमजान को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक कर दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई। कोतवाली में होली और रमजान के त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर विशेष जोर दिया गया। कहा गया कि कोई अफवाह में न आए। अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाई की जाएगी। बैठक सीओ गवेन्द्र पाल गौतम की अध्यक्षता में हुई। तहसीलदार सुखबीर सिंह, कोतवाल चंद्रशेखर सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पांडे के आलावा समाज के प्रमुख लोगों में श्रीकांत तिवारी, पारस प्रसाद मिश्रा और राजा जफरुल्लाह खान, रियाज उल्ला खान, सभासद आनंद सोनी,गोला देहात के प्रधान राजेश गिरी, नगर पालिका के सभासद भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...