मोतिहारी, सितम्बर 23 -- मोतिहारी। दशहरा, दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर आरपीएफ ने सोमवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन परिसर स्थित ऑटो/ई-रिक्शा स्टैंड में जागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध वस्तु को हाथ नहीं लगाने की चेतावनी दी गई। पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने ऑटो/ई-रिक्शा चालकों व पार्किंग स्टाफ को दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तत्काल इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल या रेल पुलिस को देने की बात कही। साथ ही लोगों से संदिग्ध वस्तुओं को नहीं छूने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...