मऊ, मार्च 4 -- मऊ। आगामी होली और माह-ए-रमजान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही साथ आमजन को सकशुल एवं शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील किया। वहीं कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिया। पुलिस अधीक्षक ने मऊ शहर के सदर चौक, रौजा बाजार, मिर्जाहादीपुरा, कोपागंज, मुहम्मदाबाद गोहना समेत अन्य स्थानों का भ्रमण करके जायजा लिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...