औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- जिउतिया पर्व को लेकर दाउदनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन करते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्व पूरी श्रद्धा और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने जानकारी दी कि पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। शहर में गश्ती की व्यवस्था होगी और नो-इंट्री लागू रहेगा। साथ ही, तीन स्थानों पर ड्रॉप गेट भी बनाया जाएगा। भगवान जीमूतवाहन के चारों चौकों की पूजा समितियों से कहा गया कि सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जाए। पूजा समितियों की ओर से मांग की गई कि व्र...