नोएडा, मार्च 13 -- नोएडा, संवाददाता। होली पर्व को लेकर गुरुवार को बाजार गुलजार रहे। लोग रंग और गुलाल के साथ होली के कपड़े, टोपी और पिचकारी की खरीदारी की। वहीं सूजी, मैदा, मेवा, खोवा, पनीर सहित कचरी की भी खूब बिके। बाजार में मिठाई की दुकान पर गुजिया की खरीदारी के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। अट्टा मार्केट सेक्टर-15, सेक्टर-सात-10, सेक्टर-सात, सेक्टर-16 के बाजारों में खरीदारों की भीड़ थी। मुखौटे और टोपी की भी मांग होली का त्योहार आते ही रंग-बिरंगी टोपी और मुखौटे की डिमांड बढ़ जाती है। राजस्थानी टोपी भी बाजार में खूब बिक रही है। इसकी कीमत 50 रुपये है। बाजार में मलिंगा से लेकर शेर ओर बिल्ली तक का चेहरा मौजूद है। मुखौटों को लेकर बच्चों में अधिक उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...