लखनऊ, मार्च 9 -- गोमती नगर विस्तार में रविवार को पर्वतीय समाज के लोगों ने होली गायन के साथ सम्मान समारोह में महाकुंभ के 100 दर्शनार्थियों को सम्मानित किया। पर्वतीय महापरिषद भवन में पर्वतीय शैली के होली गायन में कलाकारों ने सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक..., होली खेलें गिरिजापति नंदन..., शिव के मन माही बसे काशी.., हां हां मोहन गिरधारी... जैसे लोक प्रसिद्ध होली गीतों की प्रस्तुति से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, महासचिव महेंद्र सिंह रावत, मुख्य संयोजक टीएस मनराज व संयोजक केएन चंदोलना ने होली को प्रेम एवं सौहार्द का पर्व बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। गणेश जोशी ने बताया कि होली बैठकी से पहले गोमती नगर क्षेत्र के 100 महाकुंभ स्नानार्थियों का सम्मान किया गया। महापरिषद की ओर से 500 लोगों को महाकुंभ...