मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम की छात्रा तान्या सुमन का चयन हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स में आयोजित होने वाले पर्वतारोहण एवं साहसिक प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। यह शिविर 30 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक आयोजित होगा। तान्या सुमन गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुईं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज और महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने तान्या सुमन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...