गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय कल्याणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। मौके पर प्राचार्या डॉ. संयुक्ता सिंह ने कहा कि पर्यावरण है तभी जीवन है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम एक पेड़ को लगाते हैं उसी तरह हमें बचाना भी है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम छोटे-छोटे कदमों से इस दिशा में योगदान दें। उन्होंने सभी लोगों से पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने, जल और बिजली की बचत करने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने और कचरे का उचित प्रबंधन करने की अपील की। प्राचार्या ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण की रक्षा करना केवल सरकार या किसी संस्था का कार्य नहीं है बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। अगर प्रत्येक व्यक्ति संकल्प ले कि वह प्रकृति के साथ समरसता में जीवन बिताएगा तो हम एक हरित, स्वच्छ...