बगहा, जून 6 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । पर्यावरण दिवस के अवसर पर राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अभय कुमार ने कहा कि 'पर्यावरण- क्षरण आज सर्वाधिक बड़ी अंतरराष्ट्रीय चिंता बन कर उभरा है। यह वैसी भौतिक चिंता नहीं है, जिसकी पूर्ति हम अन्य माध्यमों से कर सकते हैं। यह मानव जाति के अस्तित्व से जुड़ी चिंता है। इस क्षरण का एकमात्र कारक मानव स्वयं है। सतत् विकास को लक्ष्य मानकर विश्वशक्तियों ने हमारे अतुलनीय पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है। कार्यकम में उपस्थिति डॉ. श्यामसुंदर महतो, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. प्रकाश राय, डॉ. राजेश कुमार कुशवाहा, डॉ. लालजी प्रसाद यादव, डॉ. विनोद कुमार यादव तथा पुष्पेन्द्र कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गंगा फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारो...