किशनगंज, जून 6 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी शशि कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी अलेन्दु कुमार, मनरेगा (जेई) राहुल कुमार , श्रम परिवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अनेक विभागीय पदाधिकारी एवं मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिकाधिक पौधारोपण के माध्यम से हरित वातावरण का निर्माण करना था। कार्यक्रम की शुरुआत अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर की गई। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित किया गया और यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक नागरिक की यह ज़िम्मेदारी है कि वह अपने पर्यावरण को स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित...