मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- नगर के मुरादाबाद रोड स्थित अनिल फार्म हाउस में गर्मियों को देखते हुए जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लोगों के साथ जन-जागरण अभियान के तहत सुबह 11 से हर बूंद बचाओ, हर पौधा लगाओ जल संरक्षण, हरियाली संवर्धन एवं जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें राजस्व विभाग, नगर पालिका, पंचायत प्रतिनिधि, विकास विभाग,वन विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी व कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी को समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...