बगहा, जून 1 -- बगहा।100 वर्ष पुराने शिव मंदिर में रविवार को एसएसबी व स्थानीय लोगों के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्य शिवेंद्र महाराज व कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत ने फुल लगाया। पर्यावरण संरक्षण के अभियान को गति देते विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या धाम से आये कथावाचक आचार्य शिवेंद्र महाराज और मुख्य अतिथि के रूप में 21वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर सबित राउत ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किए। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह समन्वयक माधवेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...