टिहरी, अगस्त 21 -- देवप्रयाग ब्लॉक के मुख्यालय हिंडोलाखाल के डांडा मयाली घंड़ियाल धार में वन विभाग की ओर से लक्ष्य सोसाइटी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ मिलकर यहां 750 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। पिछले दो वर्षों में इस क्षेत्र में लगभग 5000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। डीएम नितिका खंडेलवाल ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। कहा कि शासन-प्रशासन पौधरोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल की भी लगातार अपील कर रहे हैं। सोसाइटी की सचिव मीनाक्षी असवाल उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में निकटवर्ती गांव के 15 ग्राम प्रधानों सहित 427 लोगों...