बरेली, जून 7 -- 07दीप200 बरेली। जीजीआईसी में समर कैंप के दौरान शनिवार की सुबह छात्राओं ने सबसे पहले योग और व्यायाम किया। इसके बाद छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए कपड़े के थैले और कागज के लिफाफे बनाना सिखाया गया। छात्राओं को कूड़ा प्रबंधन की जानकारी दी गई। छात्राओं ने शतरंज, कैरम आदि खेलों में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य अनु पाराशरी, समर कैंप प्रभारी अर्चना राजपूत, मधु मौर्य ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...