गाजीपुर, जून 5 -- गाजीपुर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग की तरफ गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पत्नी के साथ कल्पवृक्ष, महोय (सी हिबिस्कस), रक्त चंदन व नीम का पौधा अपने आवासीय परिवार में रोपित किया। जिलाधिरी ने कहा कि यह दिन हमारे पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रकृति के संरक्षण के लिए लोगों को एकजुट करने का आवाह्न करती है। प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम से लगाना चाहिए और इसका संरक्षण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने जन-जन को संदेश दिया कि प्रत्येक पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण का कार्य करें और इस पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में पूरा सहयोग दें। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक विवेक यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...