धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद। वृक्ष बचाएं-जीवन बचाएं की थीम के साथ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मंगल दा गांव के तीन युवक साइकिल यात्रा कर देर शाम धैया के रानीबांध के शिव शक्ति मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे। मंदिर कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया। यात्रा में आदित्य बाउरी, सारू प्रमाणिक, शिवनाथ कर्मकार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने गांव से रविवार की सुबह रवाना हुए हैं और संथालडीह, भोजुडीह, महुलबनी, डिगवाडीह, फूसबंगला, भागाबांध, केंदुआ, बैंक मोड़ होकर यहां पहुंचे। मंदिर कमेटी ने भोजन के साथ विश्राम की व्यवस्था कराई। बताया कि उनका लक्ष्य है कि चार माह में यात्रा कर पहले केदारनाथ पहुंचकर वहां बाबा का दर्शन पूजन कर अपने उद्देश्य और जन जागरण को बल देने की प्रार्थना करेंगे। फिर वहां से लद्दाख जाएंगे। स्वागत क...