कानपुर, अगस्त 28 -- फोटो कानपुर। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले नवीन मार्केट स्थित कार्यालय से पर्यावरण संरक्षण के लिए फूलबाग गांधी उद्यान तक पैदल पंक्तिबद्ध मार्च निकाला गया। प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुरेश यादव, श्रीकान्त अवस्थी की अगुवाई में निकले मार्च के बाद बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ 28 अगस्त को पर्यावरण संरक्षण मनाता है। सन 1730 में जब मारवाड़ में अमृता देवी बिश्नोई अपनी तीन बेटियों के साथ पेड़ों को काटने का राजा का विरोध किया था। इस पर सैनिकों ने अमृता देवी और उनकी तीन बेटियों को मार डाला था। पर्यावरण के लिए उनके बलिदान की याद में यह दिवस मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...