फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- पलवल। वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। अब बीएस-चार मानक से नीचे के वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सीएनजी-इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने की अनुमति होगी। शुक्रवार को आरटीए सचिव जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने वाहन चालकों, परिवहन संघों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जिले में सीएनजी और ई-ऑटो चलाने पर जोर दें ताकि एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर वाणिज्यिक वाहनों और ऑटो रिक्शा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशों के तहत यह कदम प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाया गया है। इसके साथ ही एनसीआर में अब चरण...