हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बाबू गांव कोर्रा की वंदना सभा में भैया बहनों को पर्यावरण संरक्षण का टिप्स दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय से अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ सुबोध कुमार सिन्हा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय सचिव हरेंद्र तिवारी, शैलेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह एवं प्रभारी राजकुमार सिंह ने भैया बहनों को पर्यावरण के संरक्षण के बारे में अनेक टिप्स दिए। जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम होगा। विद्यालय के हिंदी के आचार्य रविकांत पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य दीदी एवं कर्मचारीगण तथा भैया -बहन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...