शामली, जून 6 -- शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक अशोक सोम ने बताया कि हमारा पर्यावरण समस्त प्राणी जगत के जीवन को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण कारक है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए विश्व पर्यावरण दिवस एक वैश्विक मंच है। जिसके अन्तर्गत 143 देशों के प्रतिनिधि पर्यावरण के प्रति अपने उद्देश्य और प्रकृति की रक्षा के लिए सामूहिक रूप से निर्णय लेकर कार्य करने की योजना तैयार करते है। जन जागरूकता के माध्यम से ही पर्यावरण की सुरक्षा, समस्या हल हो सकती है। उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द ने बताया कि बढती जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, वन्य जीव अपराध, अत्यधिक पेडों का कटान जैसी घटनायें पूर्णतया हमारे पर्यावरण को प्रभावित करती है। जिसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। इस अवसर पर सोमदत...