आजमगढ़, जनवरी 1 -- आजमगढ़। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि जिले के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सहयोग, प्रशासनिक प्रतिबद्धता और कर्मठता के बल पर हमने विकास, सुशासन और जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। नए वर्ष में हमारा संकल्प और अधिक दृढ़ होगा। सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शी प्रशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, महिला सशक्तिकरण तथा युवाओं के लिए अवसरों का विस्तार हमारी प्राथमिकताएं रहेंगी। जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि स्वच्छता, कानून-व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...