दुमका, नवम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज दुमका में इको क्लब के नए स्वयं सेवकों ने वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं झारखंड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में इको क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ. अमर नाथ सिंह ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह के निर्देश पर चार वर्ष पूर्व गठित इको क्लब द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा नए इको वारियर्स को पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व का उल्लेख करते हुए उनको अपने कर्तव्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। ज्ञात हो कि कॉलेज स्तर पर गठित इको क्लब की ओर से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के साथ-साथ आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पौधारोपण, फल...