पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया की पहचान एक समय में 'अरण्य क्षेत्र' और 'मिनी दार्जिलिंग' के रूप में होती थी, लेकिन आज यहां की हवा में धूल है, तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है और हरियाली सिमटती जा रही है। इस पर्यावरणीय संकट के बीच पूर्णिया की एक बेटी अनु रानी समाज को जागरूक करने के लिए दृढ़संकल्पित होकर काम कर रही हैं। अनु रानी तख्ती और बैनर लेकर शहर की गलियों, बाजारों और चौक-चौराहों पर शांति धरना देकर आम लोगों से पेड़ लगाने, वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने तथा जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को समझने की अपील करती हैं। उनके इस प्रयास को न केवल स्थानीय लोगों से सराहना मिल रही है बल्कि यह युवा पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन गयी है। सर्वोदय नगर निवासी जगदीश विश्वास की पुत्री अनु रानी ने दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से इं...