चंदौली, जुलाई 4 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। 'धरती आभा अभियान के तहत बुधवार को अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीद गांव में सेमिनार का आयोजन किया गया। 91 यूपी एनसीसी बटालियन मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल अमर सिंह सेना मेडल के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सेमिनार के माध्यम से जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य मोती लाल गौतम ने कहा कि धरती आभा अभियान एक महत्वपूर्ण पहलू है। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता लाना है। साथ ही जल संचयन, उर्जा की बचत करने के लिए प्रेरित करना है। मेज़र लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि यह अभियान हमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनने और भविष्य के लिए एक स्वच्छ और हरित पर्यावरण बनाने के लिए प्रेरित करता है। वक्ताओं ने एनसीसी कैडटों से आह्वान किया व...