देहरादून, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उतराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लक्ष्य संस्था के सहयोग से दून मेडिकल कॉलेज में दिवसीय पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले करीब साढ़े तीन सौ लोगों,संस्थाओं और कूड़ा बिनने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. गीता जैन, इको टास्क फोर्स के सीओ कर्नल प्रतुल थपलियाल, सीआईएमएस कालेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित जोशी और डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विशेषज्ञों ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया। वहीं एडवोकेट ललित जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति के खिलाफ समाज के युवा वर्ग को एकजुट होना होगा। इस दौरान वार्ड 24 के पार्षद विशाल कुमार और संस्था की सचि...