हाथरस, जुलाई 10 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता वुधवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण करके अपने वन आच्छादन को अतिरिक्त 5 लाख एकड़ बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में वुधवार को 37 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण एक दिन में करने का लक्ष्य प्राप्त किया। इस पावन अभियान में संरक्षण के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम अभियान में जीटी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक पुत्र डॉक्टर तरुण राणा उपस्थित रहे। इस मौके पर तरुण राणा ने कहा कि वृक्षारोपण करने से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। जिसको लेकर हमें वृक...