संभल, अगस्त 4 -- भगतजी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को पर्यावरण शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें इंटरेक्टिव सत्र, वृत्त चित्र प्रदर्शन और व्यावहारिक गतिविधियां जैसे कचरा पृथक्करण खेल, पौधा लगाओ अभियान समेत प्रकृति व भविष्य बचाओ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गईं। कार्यशाला में जिले भर से 25 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि मनीष पंवार व मनिंदर कौर रहे। प्रधानाचार्या नेहा मलय ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रबंध समिति से विमलेश वार्ष्णेय, सर्वेश भगतजी, भावना वार्ष्णेय, पारूल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...